अमेरिका में पहली बार हुआ अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से कुछ समय पहले Donald Trump को बड़ा झटका लगा है. हश मनी केस में कोर्ट का फैसला सुना दिया है. Donald Trump सभी 34 आरोपों में दोषी पाए गए हैं. कोर्ट ने Trump पर फैसला सुनाने से पहले 10 घंटे तक विचार किया।
Donald Trump को अब कौन सी सजा मिलने वाली है, इस पर 11 जुलाई को होगी सुनवाई। अमरीका में Donald Trump किसी भी आपराधिक मामले में दोषी पाए जाने वाले पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं। इससे पहले अमेरिका में ऐसा कभी नहीं हुआ Donald Trump पर अपने वकील कोहेन के जरिये पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनिएल्स को पैसे दिलवाने का आरोप है, ताकि वह उनके राज न खोले। 2016 का यह मामला उनके पहली बार अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने से पहले का है।
न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के अनुसार, जूरी ने Trump पर फैसला सुनाने से पहले दो दिनों में करीब 9 तक घंटे विचार किया। इसके बाद 12 सदस्यीय जूरी ने Donald Trump को हश मनी केस से जुड़े सभी 34 मामलों में दोषी पाया, जिनका सामना उन्होंने किया था। Donald Trump को हश मनी केस में जब झटका लगा है, तब वह एक बार फिर से राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी में हैं।
पर, अमेरिकी संविधान के अनुसार, दोषी पाए जाने के बाद भी Donald Trump अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकेत हैं।