देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की प्रिवेडिंग इन दिनों चर्चा में है। अनंत अंबानी की शादी राधिका मरचेंट के साथ होने वाली है। इससे पहले अनंत अंबानी की पहली प्रेडिंग गुजरात में हुई थी जो की चर्चा में थी जिसमे देश विदेश में मेहमानों से सजी हुई थी, अब अनंत अंबानी की दूसरी प्रिवेडिंग शुरू हो चुकी है, जो की समुद्र के बीच होने वाली है, ये प्रीवेडिंग इटली में होने वाली है, जिसमे कई सारे बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारे शामिल होंगे और महफिल में चार चांद लगाने वाले हैं, पहले भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्रीवेडिंग पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई थी। यह इटली में 29 मई से शुरू होकर 1 जून को फ्रांस में खत्म होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे।
परी की खुली नीति के सामने पोल परी ने दिया नीति को चैलेंज।
पापुलर टीवी सीरियल परिणीति के एपिसोड में नए-नए ट्विस्टर टर्न आ रहे हैं। शो के एपिसोड में अब तक देखने को मिला कि परी राजीव और नीति से बदला लेने…