MBBS, BDS, BAMS, BHMS, BSMS और BSc नर्सिंग जैसे मेडिकल, डेटल, आयुष और नर्सिंग बैचलर डिग्री कोर्सेस में दाखिले के लिए नेशनल पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यूजी (NEET UG) 2024 के नतीजे मंगलवार, 4 जून को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने घोषित किए। 13 लाख (कुल 23 लाख) विद्यार्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। स्टूडेंट्स के दाखिले के लिए जल्द ही मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) काउंसलिंग करेगी। चिकित्सा क्षेत्र में करियर बनाने वाले विद्यार्थियों को यह जानकारी मिल सकती है कि वे क्या कर सकते हैं और किस क्षेत्र में स्पेशलिस्ट डॉक्टर बन सकते हैं।
NEET UG में सफल विद्यार्थी मेडिकल (MBBS) में दाखिला ले सकते हैं. MCI से पंजीकरण कराकर, वे जनरल फिजिशियन के तौर पर काम कर सकेंगे। स्टूडेंट्स को पीजी स्तर पर संबंधित डिग्री या पीजी डिप्लोमा कोर्स करना होगा अगर वे किसी विशिष्ट बीमारी या अंग के स्पेशलिस्ट के रूप में काम करना चाहते हैं। स्टूडेंट्स अक्सर इन क्षेत्रों में स्पेशलिस्ट डॉक्टर बनकर मेडिकल में करियर बना सकते हैं:
Parineeti And Suhaga Serial Written Update: परी ने पार्वती बनकर राजीव से पूछा यह सवाल, राजीव के उड़ गए होश। टीवी सीरियल परिणीति के एपिसोड में दिखाया गया है कि,
परी ने पार्वती बनकर राजीव से पूछा यह सवाल, राजीव के उड़ गए होश। टीवी सीरियल परिणीति के एपिसोड में दिखाया गया है कि, परी पार्वती बनकर राजीव के घर…