पापुलर टीवी सीरियल परिणीति के एपिसोड में हमें दिखाया गया कि, परी को होश आ गया है। और उसे अंबिका ने अपने साथ रखा है, लेकिन दूसरी तरफ राजीव और उसके घर वालों को लग रहा है की, परी की जान जा चुकी है। और राजीव परी को बहुत मिस कर रहा होता है, दूसरी तरफ अंबिका परी को राजीव और उसके घर वालों के खिलाफ भडकाती हुई नजर आ रही है। साथ ही परी को राजीव से बदला लेने के लिए भी उत्तेजित कर रही है। अंबिका परी से कहती है कि, राजीव और नीति ने मिलकर सभी घरवालों के साथ तुझे पहाड़ी से धक्का दिया है। और तुझसे सभी लोग छुटकारा पाना चाहते थे यह सब सुनकर परी भी इमोशनल हो जाती है। और अंबिका की बातों पर यकीन करने लगती है। और परी राजीव से बदला लेने का प्लान भी बनाती हुई दिखाई देगी।
https://www.facebook.com/share/v/5hpnLmT9xNLJFNhZ/?mibextid=oFDknk