Udaariyaan: हानिया को सरब के साथ कमरे में देख भड़की मेहर, सरब करेगा मेहर को किस।
टीवी सीरियल उड़ारिया के एपीसोड में देखने को मिला की, सरब मेहर के सामने उसके घर में रहने की शर्त रखता है और मेहर मान जाती है, और मेहर सरब के घर आ जाती है, मेहर जब किचन में होती है तो, उसके ऊपर आटा गिर जाता है तो, सरब उसकी मदद करने आ जाता है, तो मेहर और सरब का एक रोमांटिक मोमेंट बनता है और सरब मेहर को किस कर देता है, तो वही आगे आने वाले एपिसोड मेंडेखने को मिलेगा की, सरब और हानिया एक रूम में होते है और हानिया पानी में भीग जाती है, उसे देखकर सरब अपनी शर्ट उतारकर हानिया को उड़ा देता है और सरब शर्टलेस हो जाता है, ये सब मेहर देख लेती है, जिसके बाद मेहर हानिया पर गुस्सा हो जाती है।
Suhagan: स्वरा ने खोली ध्वनि की पोल, वेदांत के घर पहुंची स्वरा।
टीवी सीरियल सुहागन के एपिसोड में दिखाया गया की, स्वरा वेदांत को पसंद करने लगी है। और वेदांत को पता चल गया है की स्वरा बोल नहीं पाती है, और वेदांत स्वरा से रिश्ता तोड़ना चाहती है। साथ ही ध्वनि वेदांत से शादी करना चाहती है, और स्वरा का रिश्ता तुड़वाना चाहती है। अब आगे आने वाले एपिसोड में दिखाया जायेगा की, स्वरा ध्वनि और उसके घरवालों के साथ वेदांत के घर पहुंच जाती है। और वेदांत के साथ ध्वनि को देखकर सभी के होश उड़ जाते है। अब आगे देखना दिलचस्प होगा की, स्वरा केसे बचाएगी अपना रिश्ता, और क्या नई चाल चलेगी स्वरा।
Parineeti: परी ने किया राजीव से बदला लेने का ये प्लान, परी को आ रहा राजीव पर गुस्सा।
टीवी सीरियल परिणीति के एपिसोड्स में देखने को मिला है की, परी अब पूरी तरह बदल गई है, परी पार्वती बनकर अपना बदला पूरा करने में लगी है, परी ने नीति को जेल भेज दिया है। और परी अब राजीव से बदला लेने की बात कर रही है है। परी अपनी मां से कहती है की नीति को तो जेल भेज दिया है। और परी को मारने में जितना नीति का हाथ है। उतना ही राजीव का भी, परी कहती है की नीति के बाद अब राजीव की बारी है। और में अब बिल्कुल नहीं रुकूंगी में अपना बदला पूरा करके ही रहूंगी। वही आगे आने वाले एपिसोड में परी नीति को चेतावनी देती दिखाई देगी। और नीति ताई जिनको चेतावनी देती है की, ये पार्वती नहीं परी ही है।