Parineeti : परी ने छीना राजीव से प्रोजेक्ट, नीति लेगी परी का सच सबके सामने।
टीवी सीरियल परिणीति में देखने को मिल रहा है की, परी यानी की पार्वती राजीव के ऑफिस जाती है। और बिना परमिशन से ही राजीव के केबिन में पहुंच जाती है। जिसे देखकर राजीव पार्वती से पूछता है कि, क्या बात है ऐसे अचानक यहां कैसे? पार्वती बताती है कि, हमने आपका प्रोजेक्ट टेकओवर कर लिया है। जिसे सुन राजीव हैरान रह जाता है। अब आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की, पार्वती राजीव को कोई भी मौका नहीं देगी और प्रोजेक्ट अपने नाम कर लेगी। दूसरी तरफ नीति परी की फिंगरप्रिंट रिपोर्ट लेकर आती है। और सबके सामने परी का राज खोलती हुई नजर आएगी। परी ने रिपोर्ट को गायब कर दिया था। लेकिन नीति ने रिपोर्ट्स को ईमेल पर पहले ही मंगवा लिया था।
Udaariyaan : मैहर ने दी शरब को हानियां को तलाक देने की चेतावनी, हानिया लगाएगी असली गुनहगार का पता।
टीवी सीरियल उड़ारिया के एपिसोड में देखने को मिल रहा है की, हानियां और शरब की शादी हो चुकी है। लेकिन सरब हानिया को अपनाने से इनकार कर देता है। दूसरी तरफ शरब की मां शरब से कपल कंपटीशन में हिस्सा लेने के लिए कहती है। और हानियां और शरब को बेस्ट कपल बनने के लिए कहती है। दूसरी तरफ आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि मैहर शरब को चेतावनी देती हुई नजर आ रही है। मैहर ने शरब को साफ-साफ कह दिया है कि, अगले 48 घंटे में तुम्हें हानिया को तलाक देना ही होगा। दूसरी तरफ हानियां 48 घंटे में असली गुनहगार को पता लगाने की बात कहती है।
Suhagan : स्वरा तोड़ेगी वेदांत से शादी, वेदांत की गर्लफ्रेंड की हुई एंट्री।
टीवी सीरियल सुहागन के एपिसोड में इन दिनों वेदांत और स्वरा की शादी का ट्रैक देखने को मिल रहा है। लेकिन ध्वनि स्वरा की शादी वेदांत से नहीं होना देना चाहती है। क्योंकि ध्वनि वेदांत से शादी करना चाहती है। अब आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की, वेदांत और स्वरा की शादी के फंक्शन चालू होते हैं। और इतने में एक लड़की की एंट्री होती है। जो अपने आप को वेदांत की गर्लफ्रेंड बताती है। यह सुनकर स्वरा का दिल टूट जाता है। और वह फंक्शन छोड़कर चली जाती है। दूसरी तरफ वेदांत कुछ समझ नहीं पता कि क्या हो रहा है। और वह उस लड़की को पहचानने से भी इंकार कर देता है।