Parineeti : परी फसी राजीव के साथ लिफ्ट में, कहानी में आएगा नया मोड़।
टीवी सीरियल परिणीति में देखने को मिला है कि, परी अंबिका देवी से कहती है कि, मुझे अब राजीव को सच बता देना चाहिए। और जिसे लेकर अंबिका देवी गुस्सा भी दिखाती है। दूसरी तरफ देखने को मिलेगा की, परी मीटिंग के लिए ऑफिस जाती है। और राजीव की वहां आ जाता है। और दोनों ही ऑफिस की खराब लिफ्ट में चढ़ जाते हैं। और लिफ्ट में फंस जाते हैं, जिसके बाद राजीव को याद आता है कि, वह खराब वाली लिफ्ट में चढ़ गया है। अब आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की, परी और नीति की टक्कर होगी। क्योंकि परी अपनी सच्चाई सभी के सामने लाने वाली है।
YRKKH : अभीरा ने दादिसा के सामने दी गाली, अभीरा करेगी दादीसा को परेशान।
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के एपिसोड में देखने को मिला कि, अभीरा अपनी फ्रेंड के घर फंक्शन में जाती है। जहां पर उसकी और दादीसा की बहस होती है। अभीरा कार ड्राइव करती है। और उसमें दादी सा भी होती है। जब अभीरा को रोड पर ड्राइव करती है तो उस समय बाइक वाले उसे रोंग साइड से ओवरटेक करते हैं तो। अभीरा उन्हें गंदी गंदी गालियां देती है। और काफी कुछ सुना देती है। जिसे सुनकर दादी सा हैरान रह जाती है। और अभीरा को इस तरह से बात नहीं करने को कहती है। साथ ही दादी सा कहती है कि, अरमान ने न जाने इस लड़की में क्या देखा कि, इससे प्यार हो गया इतने में अभीरा दादी सा को चढ़ाते हुए कहेगी कि, मैं हूं ही ऐसी की मुझसे हर किसी को प्यार हो ही जाता है। जिसे सुन दादी सा और ज्यादा गुस्सा करने लगती है।
Suhagan : स्वरा के सामने आई कोयल की सच्चाई। स्वरा कैसे बताएगी वेदांत को कोयल का सच।
टीवी सीरियल सुहागन के एपिसोड में देखने को मिला कि, स्वरा के ऊपर ध्वनि को मारने का इल्जाम लगता है। जिसके बाद वेदांत स्वरा को यूएस ले जाने का फैसला लेता है। जिसे सुनकर ध्वनि और कोयल बेहद खुश होते हैं। अब आगे आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा। की स्वरा के सामने कोयल की सच्चाई आ जाएगी। स्वरा को प्रभादेवी कोयल की सच्चाई बता देगी प्रभा कोयल की ही बड़ी बहन है। जो स्वरा को कोयल का सारा सच बता देगी। और स्वरा वेदांत को कोयल का सच बताने का सोचेगी। तो वही आगे आने एपिसोड में देखने को मिलेगा स्वरा कोयल के पैरों में खुजली वाला पाउडर लगा देगी। जिस वजह से कोयल बहुत परेशान होतीदिखाई देगी।
Anupama : अनुपमा लगाएगी देविका के साथ मिलकर छोटी अनु का पता, अनुज पहुंचेगा अपने घर वापस।
स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी शो अनुपमा के एपिसोड में देखने को मिल रहा है कि, अनुज छोटी अनु से बिछड़ कर पागल हो गया है। और वह हर वक्त छोटे अनु को याद करके उसके बारे में ही सोचता है। दूसरी तरफ अनुपमा अनुज के लिए छोटी अनु को ढूंढने के लिए हर कोशिश करती है। वह अनुज के घर अंकुश और बरखा के पास भी जाती है। लेकिन बरखा और अंकुश अनुपमा को एक अलग ही कहानी सुना देते हैं। जिसे सुनकर अनुपमा इमोशनल हो जाती है। लेकिन वह बरखा और अंकुश पर भरोसा नहीं करती है। इसके बाद अनुपमा को देविका मिलती है। अनुपमा देविका को अपनी पूरी परेशानी बताती है। जिसके बाद अनुपमा और देविका छोटी अनु को ढूंढने का प्लान करती है। तो वहीं दूसरी तरफ अनुज अनुपमा को छोड़कर बरखा और अंकुश के पास पहुंच जाता है।