GHKKPM : सवी और रजत की हुई शादी, सुहागरात की सजावट देख सवी के उड़े होश।
टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में के एपिसोड में सवी और रजत की शादी हो चुकी है। सवी और रजत की शादी से सई बहुत खुश है। सई ने रजत और सवी का गठबंधन बांधा और कहा कि अब एक आप हमेशा साथ रहेंगे और अब आप कभी अलग नहीं होंगे। इसके बाद सभी लोग बहुत खुश नजर आते हैं। सवी और रजत की शादी पूरी हो जाती है। जिसके बाद आगे देखने को मिलेगा कि, रजत की बहने सवी और रजत की सुहागरात के लिए, बेड तैयार करती है। इसके बाद जब सवी रूम के अंदर जाती है। तो वहां सब सजावट देखकर हैरान रह जाती है। और मन में काफी ज्यादा डर महसूस करती है।
YRKKH : अभिरा ने खो दी है अरमान की डायमंड रिंग, अभिरा का हुआ रो-रो कर बुरा हाल।
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के एपिसोड में अभीरा और अरमान की सगाई की तैयारी शुरू हो गई है। दादी सा ने अभीरा को बड़ी जिम्मेदारी सोपते हुए अरमान की इंगेजमेंट रिंग संभालने को दी थी। लेकिन अब आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभीरा को दादीसा ने जो रिंग दी थी वह गुम गई है। एपिसोड में देखने को मिलेगा की, अभीरा जैसे ही सुबह उठती है तो, वह खुश होते हुए नाचती है। और कहती है कि आज तो मेरी सगाई है। दूसरी तरफ अरमान भी खुशी से बिस्तर पर नाचने लग जाता है। और सगाई की बात सोचकर बेहद खुश होता है। लेकिन दूसरी तरफ जब अभीरा से विद्या इंगेजमेंट रिंग के बारे में पूछेगी, तो अभीरा घबरा जाएगी। क्योंकि अभीरा के पास रिंग नहीं है। अभिरा ने रिंग को कहीं गुमा दिया है।
Anupama : अनुपमा का उड़ाया वनराज ने मजाक, वनराज की बोलती बंद करेगी अनुपम।
टीवी सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि वनराज अनुपमा का मजाक उड़ाएगा। जब अनुपम और अनुज दोनों ही अपनी दुकान अनु की रसोई पर होंगे तो, वहां पर वनराज आएगा। और अनुपमा का मजाक उड़ाएगा। वनराज सबके सामने कहेगा की वाह अनुपमा तुम्हारा अच्छा है। पहले तो अमेरिका में जाकर रेस्टोरेंट का तमाशा किया, और अब यहां आकर ठेला लगा रही हो। यह सुनकर अनुपमा बोखला जाती है। और वनराज को खूब सुना देती है, अनुपमा वनराज से कहती है कि, काम करने में कभी शर्म नहीं आनी चाहिए। मैं किसी के टुकड़ों पर नहीं पल रही, ना ही किसी के भरोसे जी रही हूं। मैं अपनी मेहनत करके अपना काम कर रही हूं। और इसमें कोई शर्म नहीं आना चाहिए ये सुनकर वनराज देखता रह जाता है और कुछ नहीं बोल पाता।