Ye Rishta Kya Kehlata Hai : अभीरा की मां का नाम जानकर रूही के उड़ेंगे होश, अभिरा और अरमान की धूमधाम से होगी शादी।
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के एपिसोड में अभीरा और अरमान की शादी की तैयारी शुरू हो गई है। साथ ही दोनों की सगाई भी हो चुकी है। अब आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की, दादी सा अभीरा और अरमान की शादी के कार्ड छपवाने की जिम्मेदारी रूही को दे देती है। और अभीरा से उसकी मां का नाम लिखने को कहती है। अभीरा अपनी मां का नाम अक्षरा लिख देती है। जिसे देख रूही के होश उड़ने वाले हैं। क्योंकि जब रूही को पता चलेगा कि अभिरा अक्षरा की बेटी है। तो रूही अभीरा से और ज्यादा नफरत करने लग जाएगी।
Anupama : अनुपमा ने सुनी आध्या के डांस की आवाज, कैसे ढूंढ पाएगी हत्या को अनुपमा।
टीवी सीरियल अनुपमा के एपिसोड में देखने को मिल रहा है की, अनुपमा अध्या की तलाश में हर कोशिश कर रही है। लेकिन अनुपमा अध्या के करीब होने के बाद भी उस तक नहीं पहुंच पा रही। एपिसोड में देखने को मिला की, अनुपमा खाने की डिलीवरी देने जाती है। तो अनुपमा को घर में से घुंघरू की आवाज सुनाई देती है। जो की आध्या डांस कर रही होती है। और अनुपमा को हिंट देने के लिए घुंघरू की आवाज देती है। लेकिन अनुपमा को घर में घुसने नहीं दिया जाता। जिसके बाद आध्या बेहद परेशान हो जाती है।
Gum Hai Kisi Ke Pyaar Mein : सवी को मिलेगी सई की कस्टडी, सवी से तलाक के पेपर बनवाएगा रजत।
टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में के एपिसोड में, रजत और सवी की शादी हो गई है। जिसके बाद दोनों का झगड़ा हो जाता है। और रजत सवी से तलाक लेने की बात कहता है। साथ ही तलाक के पेपर तैयार करवाने लग जाता है। तो वहीं दूसरी तरफ कोर्ट में सई की कस्टडी का फैसला आता है। जज साहिबा सवी को सही की कस्टडी सोपति है। और बताती है कि, सवी सई का बेहतर ख्याल रख सकती है। जो की सवी और रजत चाहते थे। और दोनों ने सई की कस्टडी पाने के लिए ही शादी की थी। अब सई की कस्टडी सवी को मिल गई है। तो रजत सवी को तलाक देने की बात कह देता है।