Mangal Laxmi : मंगल के सामने आया सौम्या और आदित्य का सच, सबके सामने मंगल ने की सौम्या की इंसल्ट।
टीवी सीरियल मंगल लक्ष्मी के एपिसोड में देखने को मिला की, सौम्या आदित्य के घर में उसके परिवार के साथ रह रही है। जिस वजह से मंगल अनकंफरटेबल है। साथ ही आदित्य मंगल को परेशान कर रहा है। तो मंगल की मां मंगल के सपोर्ट में उसके घर आ गई है। अब आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की, मंगल की मां मंगल के सामने सौम्या का सच लाने में कामयाब हो जाती है। और मंगल सबके सामने सौम्या की इंसल्ट करती है। और उससे पूछती है कि, आखिर आदित्य के साथ उसका क्या रिश्ता है। और आदित्य की मां उसकी क्या लगती है। सौम्या के मुंह से सच निकल जाता है। यह सुनकर मंगल के होश उड़ जाते हैं।
Gum Hai Kisi Ke Pyaar Mein : सवी को हुई रजत से जलन, रजत होगा सई के लिए इमोशनल।
टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में के एपिसोड में देखने को मिला कि, रजत की मां सई पर प्यार लुटाती है। और उसके सिर की मसाज करती है। जहां पर सभी पहुंच जाती है, जिसे देख रजत की मां उस पर गुस्सा करती है। और कहती है कि, तुम्हारी मां मेरे बेटे के लिए खाना पहुंचाकर अच्छा बनना चाहती है, तो मैं भी अपनी पोती की मसाज करके अच्छी दादी बनूंगी। जब सवी अपनी मां से पूछती है तो, वह बताती है कि, उन्होंने रजत के लिए टिफिन भेजा है। यह सुनकर सवी जलन महसूस करती है। दूसरी तरफ रजत सई का डीएनए करवाता है। और वहां पर इमोशनल हो जाता है। बाद में रजत डॉक्टर से डीएनए टेस्ट नहीं करने को कहता है। और इमोशनल होकर सई को अपनी बेटी मान लेता है।