Parineeti : परी की जान को है खतरा, क्या राजीव बचा पाएगा परी और बबली को।
कलर्स टीवी का पॉपुलर सो परिणीति के एपिसोड में देखने को मिल रहा है कि, बबली की शादी रुकवाने के लिए परी अपना सारा सच सभी को बता देती है। जिसके बाद राजीव परी पर गुस्सा उतारता है। दूसरी तरफ नीति और उसकी मां राजीव को कन्वेंस करने की कोशिश करती है। तो वही आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, दलजीत बबली को उठा ले जाता है, जिसे बचाने के लिए परी जाती है ।परी को रोकने के लिए दलजीत कुछ भी करने को तैयार है। दलजीत परी का एक्सीडेंट करवाने के लिए अपने लोगों को कहता है। और परी की गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता है।
Mangal Laxmi : मंगल के सामने कैसे आएगा आदित्य का सच, आदित्य और सौम्या को कुसुम पकड़ेगी रंगे हाथ।
टीवी सीरियल मंगल लक्ष्मी के एपिसोड में देखने को मिल रहा है कि, आदित्य और सौम्या के रिश्ते का सच मंगल के सामने आने वाला है। जहां पर मंगल की मां सौम्या को बेइज्जत करके आदित्य के घर से बाहर कर देती है। तो वहीं आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की, सौम्या आदित्य को मैसेज करके तुरंत बुलाती है। जब आदित्य अपने घर से निकलता है तो, कुसुम उसे देख लेती है। और उसका पीछा करते हुए होटल पहुंच जाती है, जहा पर सौम्या ने आदित्य को बुलाया था। अब आगे आने वाले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि, क्या इस बार सच में आ जाएगा आदित्य और सौम्या का सच सबके सामने। या फिर आदित्य फिर से बना देगा कोई नया बहाना।
Megha Barsenge : मेघा को मनोज ने मारा चाटा, मनोज का सच जानकार कर टूट गई मेघा।
टीवी सीरियल मेघा बरसेंगे के एपिसोड में देखने को मिला कि, मेघा मनोज का सच जानने के लिए जॉर्जिया आ गई है। यहां पर मनोज मेघा को उल्टी सीधी बातों में उड़ जाता है, तो वहीं अब आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, मेघा के सामने मनोज का पूरा सच सामने आ गया है। मेघा को मनोज और उसकी गर्लफ्रेंड के वीडियो और फोटो मिलते हैं। जिसे देखकर मेघा पूरी तरह टूट जाती है, और जब मेघा मनोज के सामने उससे अपने पैसे लेने जाएगी तो। मनोज उसके साथ बदतमीजी करेगा। और मेघा को चांटा भी मार देगा। मेघा रोती हुई दिखाई दे रही है।