कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार को ब्लैक मैजिक से सरकार गिरने का डर लगा है। केरल से कर्नाटक सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है। यह बात कर्नाटक के डिप्टी सीएम DK Shivkumar ने किया है।
उन्होंने शुक्रवार 31 मई को दावा किया कि, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ केरल के मंदिर में ‘शत्रु भैरवी यज्ञ’ का अनुष्ठान किया जा रहा है। जिसमें पशुओं की बलि दी जाती है। DK Shivkumar ने किसी का नाम लिए बगैर आरोप लगाया है कि, कर्नाटक में कुछ नेता यह काम करा रहे हैं। इसके लिए वे अघोरियों की मदद ले रहे है।
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने आज कल एक ब्रेसलेट पहन रखी हैं। गुरुवार को भी उनके हाथों में वह ब्रेसलेट दिखा। जब उनसे इस ब्रेसलेट बारे में पूछा तो उन्होंने कहा की, ‘केरल में मेरे खिलाफ और हमारी सरकार के खिलाफ एक बहुत बड़ा प्रयोग चल रहा है। किसी ने मुझे लिखित में इस बारे में जानकारी दी है। किसी ने मुझे बताया है कि यह पूजा कहां हो रही है, और कौन कर रहा है।’
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यह उनके और उनके मुख्यमंत्री के खिलाफ षडयंत्र किया जा रहा है। आगे शिवकुमार ने कहा, ‘शत्रु संहार के लिए केरल में राजराजेश्वरी मंदिर के निकट शत्रु भैरवी यज्ञ किया जा रहा है।इस यज्ञ के लिए ‘पंच बलि’ दी जा रही हैं। अघोरियों से संपर्क किया जा रहा है।’ शिवकुमार ने कहा कि अनुष्ठान में शामिल लोगों ने उन्हें बताया है कि यज्ञ कौन करा रहा है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इस तरह के यज्ञों और अनुष्ठानों में विश्वास करते हैं, तो उन्होंने कहा, ‘यह व्यक्ति की आस्था पर आधारित है…उन्हें मेरे खिलाफ कोई भी प्रयोग करने दें, एक शक्ति है जिसमें मैं विश्वास करता हूं, वह मुझे बचाएगी.’