GHKKPM: सवी ने उड़ाया रजत का मजाक, रजत को आया गुस्सा।
टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में के एपिसोड में दिखाया गया है की, सवी रजत के घर पहुंचती है और रजत की बेटी सई का खयाल रखती है। वही आगे देखने को मिला की, रजत की बेटी अकेली बैठी होती है और उसे मच्छर काटने लगते है, तो सई रजत को बुलाती है और कहती है, डैडी मुझे मच्छर काट रहे है। इतना सुन रजत अपना काम छोड़कर सई के पास पहुंच जाता है और अपनी बेटी के साथ मच्छर मारता दिखाई देता है, सई और रजत दोनो हाथ से ताली मारकर मच्छर मार रहे होते है, तो यह सब सवी देख लेती है। जिसके बाद सवी अपनी हसी नही रोक बाती है। और सवी रजत का मजाक उड़ाते हुए कहती है की, मार्केट में मच्छर मारने के कई समान मिलते है, ऐसे तालिया बजाने की जरूरत नहीं है, ये सुन रजत गुस्सा हो जाता है।
YRKKH: अभीरा को माधव ने की स्कूटी गिफ्ट, अभिरा की स्कूटी को दादी सा मारेगी टक्कर।
टीवी सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अभीरा वकील बन चुकी है। और वह अपना चेंबर खोल कर केस लड़ने की तैयारी में है। इस मौके पर माधव ने अभीरा को गिफ्ट में स्कूटी दि हैं। जिसे पाकर अभीरा बेहद खुश है। लेकिन दादी सा इस चीज से बेहद नाराज है। और कार से अभीरा की नई स्कूटी को कुचलने की कोशिश करेगी वहीं, अरमान सहित बाकी घर वाले भी अभिरा की इस तरक्की से बहुत खुश है। और दादी सा अभीरा को ताने मारती भी नजर आएगी। दादी सा अभीरा को उसकी मां से कंपेयर करेगी। और उसे डिमोटिवेट भी करेगी, लेकिन अभीरा दादी को मुंहतोड़ जवाब देगी और अपने करियर में आगे फोकस करने का वादा करेगी।
Anupama : अनुपमा हुई डिंपी को मनाने में कामयाब, वनराज करेगा टीटू को क्रिमिनल साबित।
टीवी सीरियल अनुपमा के एपिसोड में देखने को मिल रहा है की, डिंपी और टीटू की शादी की तैयारिया पूरी हो गई है। अनुपमा भी डिंपी की शादी से बेहद खुश है, आगे एपिसोड में देखने को मिला की, वनराज डिंपी की शादी तुड़वाने के लिए चाल चलता है और वह कामयाब भी हो जाता है। वनराज टीटू की मां को बुलाता है, और टीटू को क्रिमिनल साबित कर देता है। जिसे देख डिंपी टूट जाती है और अपने आप को रूम में लोक कर लेती हैं। जिसे देख सभी के होश उड़ जाते है और डिंपी को बाहर आने को कहते है। लेकिन डिंपी किसी की नहीं मानती, बाद में अनुपमा सबको वहा से भेज कर डिंपी को मनाती है, और डिंपी बाहर आ जाती है।