Anupama : अनुपमा पर गुस्सा करेगी राही, राही देगी बा को करारा जवाब।
टीवी सीरियल अनुपमा में देखने को मिल रहा है की, अनुपमा राही को लेकर अहमदाबाद आ गई है। जहां पर राही के साथ तोसु और बा बदतमीजी करते है। और बा कहती है की, पहले जब आई थी तो सारा बिजनेस ठप कर दिया था। और अब आई है तो पता नहीं क्या होने वाला है। यह सुनकर राही भड़क जाती है। और कहती है कि, जैसे कि मेरे आने से पहले तो यहां पर सब शुभ ही शुभ हो रहा होगा। और अगर मेरे आने से आप लोगों को इतनी ही परेशानी है तो, मैं वापस द्वारकाधीश जी लौट जाती हु। इतना कह कर राही वहां से जाने लगती है, लेकिन अनुपमा उसे रोक लेती है। और अनुपमा राही को समझाने की कोशिश करती है। लेकिन राही अनुपमा को उल्टा सीधा सुनाने लग जाती है।