Anupama : अनुपमा लेगी आध्या को ढूंढने का फैसला, वनराज ने उठाया मीनू पर हाथ।
टीवी सीरियल अनुपमा के एपिसोड में देखने को मिला कि, अनुज बिजली के तारों के पास चला जाता है। जिससे उसकी जान खतरे में पड़ जाती है। लेकिन एंड मौके पर उसे बचा लिया जाता है। जिसके बाद अनुपमा आध्या को जल्द से जल्द ढूंढने का फैसला लेती है। तो वहीं दूसरी तरफ साह हाउस में वनराज मीनू पर गुस्सा करता दिखाई दे रहा है। क्योंकि वनराज को मीनू के खिलाफ एक वीडियो दिखाया गया जिसमें मीनू और सागर की नजदीकी दिखाई थी। जिस वजह से वनराज बेहद गुस्सा है। और मीनू को वापस भेजने का फैसला लेता है। जिसे सुन मीनू वनराज के सामने गिड़गड़ाने लगती है।
YRKKH : अरमान और रोहित के झगड़े का फायदा उठाएगी रूही, देखती रह जाएगी अभीरा।
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के एपिसोड में इन दिनों देखने को मिल रहा है कि, अरमान और रोहित का झगड़ा चल रहा है। रोहित अरमान से नाराज है। तो वही अरमान रोहित को मनाने में लगा है। आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, रोज-रोज दादी सा के झगड़े से परेशान होकर अरमान घर छोड़ने का फैसला लेता है। और उसे अभिरा समझती है कि, हमें घर वालों के साथ ही रहना चाहिए। लेकिन अरमान नहीं मानता है। इतने में रोहित वहां आ जाता है तो, अरमान रोहित को भी सुनाने लग जाता है। यह सब देखकर रूही खुश नजर आती है। और दोनों को और भड़काने की कोशिश करती है। लेकिन विद्या उसे रोक लेती है। और दोनों के बीच में नहीं पढ़ने को बोलती है। यह सब अभीरा देख रही होती है। और वहां कुछ नहीं कर पाती है।
Parineeti : नीति को परी ने किया पागल साबित, राजीव ने लगाई नीति को फटकार।
टीवी सीरियल परिणीति के एपिसोड में देखने को मिल रहा है की, परी पार्वती बनकर नीति से सच उगलवाना चाहती है। और अलग-अलग तरीके से नीति को टॉर्चर कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ राजीव को अब पूरी तरह यकीन हो गया है की, पार्वती परी नहीं है। बल्कि वह अंबिका देवी की बेटी पार्वती ही है। लेकिन नीति इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है। और हर बार अलग-अलग चाल चलकर परी की सच्चाई पता लगाने की कोशिश कर रही है। लेकिन वह हर बार नाकाम हो जाती है। इस बार भी नीति परी की सच्चाई जानने में नाकामयाब रही है। और पागल जैसी हरकत करती नजर आ रही है। जिसे देखकर राजीव गुस्से में आ गया है। और नीति की एक भी बात नहीं मानता है। और उसे परी पर इल्जाम लगाने से मन कर देता है।
Suhaagan : स्वरा का एक्सीडेंट करवाएगी कोयल, स्वरा ने प्रभा की मांग में भरवारा वेदांत के पिता से सिंदूर।
टीवी सीरियल सुहागन के एपिसोड में देखने को मिल रहा है कि, स्वरा कोयल की सच्चाई सबके सामने लाने के लिए हर एक कोशिश कर रही है। लेकिन कोयल स्वरा को उसकी चाल में कामयाब नहीं होने दे रही। अब एपिसोड में देखने को मिला है कि, स्वरा ने वेदान्त की असली मां प्रभा की घर में एंट्री करवा दी है। तो वही रस्म के तौर पर वेदांत के पिता ने प्रभा की मांग में सिंदूर भी भर दिया है। इसे देखकर कोयल को बेहद गुस्सा आ रहा है। तो वही आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, कोयल स्वरा से बदला लेने के लिए उसकी गाड़ी के ब्रेक फेल करवा देती है। जिससे स्वरा की गाड़ी कंट्रोल से बाहर है। और उसका एक्सीडेंट होने वाला है।