Mangal Lakshmi : मंगल को कुसुम ने बताया आदित्य और सौम्या का सच, सौम्या करवाएगी आदित्य और मंगल का तलाक।
टीवी सीरियल मंगल लक्ष्मी के एपिसोड में देखने को मिल रहा है की, मंगल और आदित्य के बीच में झगड़ा शुरू हो गया है। जिसका फायदा सौम्या उठाना चाहती है, सौम्या आदित्य से शादी करना चाहती है। तो वही आदित्य मंगल से बेहद नाराज है, दूसरी तरफ लक्ष्मी ने आदित्य की कंप्लेंट कर दी है। जिस वजह से आदित्य को पुलिस ने जेल में डाल दिया है, अब आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, कुसुम मंगल को आदित्य और सौम्या का सच बता देती है। और मंगल से कहती है कि, आदित्य तुम्हें धोखा दे रहा है। दूसरी तरफ सौम्या मंगल और आदित्य का तलाक करवाने के लिए, पेपर तैयार करवा लेती है।