Mangal Laxmi : मंगल का हुआ किडनैपर से सामना, अपने बेटे को इस तरह बचाएगी मंगल।
टीवी सीरियल मंगल लक्ष्मी के एपिसोड में दिखाया जाएगा की, मंगल ऑटो से अपने बेटे को लेने जाती है। लेकिन मंगल का बेटा अकेले ही स्कूल से निकल जाता है। रास्ते में उसे एक औरत मिलती है। जो उसको मुंह पोंछने के बहाने से क्लोरोफॉर्म सुंघाकर बेहोश करने की कोशिश करेगी। लेकिन बच्चा समझदारी दिखाते हुए महिला से बचने की कोशिश करता है। जब महिला उससे जबरदस्ती करने लगेगी तो इतने में मंगल वहां पर आ जाएगी। और उस औरत को पत्थर से मारेगी साथ ही उसकी खूब धुलाई भी करेगी।
Megha Barsenge : मेघा के सामने आया मनोज का सच, मेघा के घरवालों को परेशान करेंगे गुंडे।
टीवी सीरियल मेघा बरसेंगे के एपिसोड में देखने को मिला की, मेघा अर्जुन के साथ जॉर्जिया पहुंच चुकी है। और मनोज का सच अब मेघा के सामने आ गया है। तो वही आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, जब जॉर्जिया में मेघा की मनोज इंसल्ट करेगा और जब अर्जुन मेघा को मनोज की सच्चाई बताएगा तो। मेघा को अर्जुन की बातों पर यकीन होने लग जाएगा। तो वही आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की, मेघा के घर वालों को मनोज के कर्जदार परेशान करेंगे। और मेघा के पिता के साथ मारपीट भी करेंगे। साथ ही मनोज की ईएमआई भरने के लिए भी, मेघा के पिता पर दबाव बनाएंगे।