Mangal Laxmi : मंगल और आदित्य को अलग करने के लिए सौम्या चलेगी यह चाल, लक्ष्मी से झगड़ा करेगी गायत्री।
टीवी सीरियल मंगल लक्ष्मी के एपिसोड में देखने को मिला कि, मंगल के साथ सौम्या को अपने घर में ले आती है। जिसके बाद सौम्या आदित्य और मंगल को एक दूसरे से अलग करने के लिए चाल चलती है। सौम्या जानबूझकर आधी रात को आदित्य के कमरे में चली जाती है। यह सब मंगल देख लेती है। इसके बाद मंगल के दिल में गलतफहमी आ जाती है। और मंगल आदित्य पर शक करने लगेगी। तो दूसरी तरफ लक्ष्मी को उसकी सास परेशान करती है। और लक्ष्मी से गायत्री झगड़ा करती दिखाई देगी।