Megha Barsenge : मेघा के सामने आया मनोज, मेघा रखेगी मनोज के सामने ये शर्त।
टीवी सीरियल मेघा बरसेंगे के एपिसोड में दिखाया गया है की, मेघा मनोज को ढूंढने जॉर्जिया पहुंच गई है। लेकिन मेघा को मनोज नही मिलता है, और मेघा परेशान हो जाती है। अब आगे आने वाले एपिसोड में दिखाया जायेगा की, मनोज मेघा के पास पहुंच जाता है और मेघा पर गुस्सा करता है। तो मेघा मनोज को जवाब देती है और उसे इंडिया चलने को कहती है। मनोज मेघा से बात करने को कहता है, लेकिन मेघा नहीं मानेगी और मनोज से कहेगी की, अब जो भी बात होगी इंडिया चलकर ही होगी, और तुम्हे मेरे घर वालो से माफी भी मांगनी होगी, अगर मेरे घर वाले तुम्हे माफ करेंगे तो ही हम आगे साथ रहने की सोचेंगे।
Mangal Laxmi : मंगल को घर से बाहर करने की बात कहेगा आदित्य, मंगल का साथ देगी मंगल की मां।
टीवी सीरियल मंगल लक्ष्मी के एपिसोड में देखने को मिला है कि, सौम्या आदित्य को मंगल के खिलाफ भडकाती है। और आदित्य मंगल को अपने घर से बाहर करने की बात करता है, तो वही आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की, मंगल को परेशान होता देख वहां पर मंगल की मां और उसकी बहन लक्ष्मी आ जाती है। जो कि आदित्य को बहुत कुछ सुनाती है। साथ ही मंगल की मां सौम्या की भी हेकड़ी निकालती है। और मंगल और आदित्य के बीच में आने के लिए सौम्या को फटकार लगाती है। और मंगल और आदित्य का घर तोड़ने का इल्जाम भी मंगल की मां सौम्या पर लगाती है।