Parineeti : परी ने खुद बताई अपनी सच्चाई सबके सामने, नहीं होने देगी बबली की शादी।
टीवी सीरियल परिणीति के एपिसोड में दिखाया जा रहा है की, नीति परी की सच्चाई सबके सामने लाने के लिए हर कोशिश में जुट गई है। परी पार्वती बनकर नीति से अपना बदला लेने की कोशिश कर रही है। और नीति को कई बार चकमा दे चुकी है। तो वहीं अब आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की, परी खुद ही अपनी सारी सच्चाई बता देगी। तो आगे दिखाया जाएगा की, जब नीति बबली की शादी दलजीत से करवा रही होती है। तो वहां पर परी आएगी और शादी को रुकवा देगी। साथ ही परी अपनी सच्चाई सबके सामने खुद ही बता देगी। और कहेगी कि, मैं ही परी हूं जो की पार्वती बनकर आई थी।
Suhagan : स्वरा ने वेदांत को उसकी बहन से मिलवाया, कोयल ने दिया वेदांत को जहर।
टीवी सीरियल सुहागन के एपिसोड में देखने को मिला कि, स्वरा कोयल की सच्चाई सबके सामने लाने के लिए पूरी मेहनत करती है। और स्वरा वेदांत की बहन के पास पहुंच गई है। जिसके बाद स्वरा ने वेदांत को उसकी बहन से मिलवा दिया है। वेदांत अपनी बहन से मिलकर बेहद इमोशनल हो जाता है। वही आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की, स्वरा ने कोयल की सच्चाई सबके सामने ला दी है। इसके बाद वेदांत के पिता कोयल को घर से बाहर कर देते हैं। और कोयल को थप्पड़ भी मारते हैं। तो वही आगे देखने को मिलेगा की, कोयल ने वेदांत को जहर दे दिया है। जिसके बाद वेदांत की हालत बिगड़ जाती है।
Megha Barsenge : मेघा को अर्जुन के खिलाफ भड़कायेगा मनोज, अर्जुन पर लगाए मनोज ने बड़े आरोप।
टीवी सीरियल मेघा बरसेंगे के एपिसोड में देखने को मिला कि, अर्जुन ने मेघा के घरवालों के सामने मनोज की सारी सच्चाई ला दी है। जिसके बाद मेघा अर्जुन पर बेहद गुस्सा करती है। और उसे अपने घर से बाहर कर देती है। तो वहीं आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, मनोज नया ड्रामा करता है। और मेघा को अर्जुन के खिलाफ भड़काता है। मनोज मेघा को वीडियो कॉल पर बताता है कि, उसे अर्जुन के लोगों ने उठा लिया था। और टॉर्चर करके गलत इल्जाम में फंसा दिया। और मेघा को अपने पास आने के लिए कहता है।