Parineeti : परी की हुई कोल्ड हाउस में हालत खराब, नीति और राजीव के बीच आएगी दरार।
टीवी सीरियल परिणीति के एपिसोड में देखने को मिल रहा है की, पार्वती राजीव और नीति के बीच में दरार लाने में कामयाब हो चुकी है। राजीव ने नीति से अपने सारे रिश्ते तोड़ दिए हैं। तो वही नीति राजीव को मनाने में लगी है। और उससे कहती है कि मैने तुम्हारी कंपनी के लिए बहुत कुछ किया है। और तुम उस पार्वती की बातों में आकर मुझसे अपने रिश्ते तोड़ रहे हो। दूसरी तरफ नीति पार्वती से बदला लेने के लिए नया प्लान कर लेती है। नीति पार्वती को धोखे से कोल्ड रूम में बंद कर देती है। जिस वजह से पार्वती की हालत ठंड से काफी ज्यादा खराब होती हुई नजर आ रही है।
Suhagan : स्वरा की निकली आवाज, ध्वनि को मुंह तोड़ दे की जवाब।
टीवी सीरियल सुहागन में देखने को मिल रहा है कि स्वरा और वेदांत की शादी हो चुकी है। जिससे ध्वनि बिल्कुल खुश नहीं है। और स्वरा और वेदांत को अलग करने की कोशिश कर रही है। अब आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की, ध्वनि स्वरा से कह रही है की, शादी भले ही तेरी हुई हो। लेकिन सुहागरात तो मैं ही मनाऊंगी, यह सुनकर स्वरा गुस्सा हो जाती है। और ध्वनि स्वरा को रूम से बाहर कर देती है। जिस वजह से स्वरा का गुस्सा फूट पड़ता है। और स्वरा चिल्ला कर ध्वनि को जवाब देती दिखाई दी गई है। जिसे देख ध्वनि हैरान रह जाती है। क्योंकि स्वरा बोल नहीं सकती है। और अचानक से स्वरा की आवाज से ध्वनि के होश उड़ जाते हैं।