Pm Modi ने TMC पर लगाए आरोप बोले TMC ने CAA के खिलाफ फैलाया झूठ और कहा कोई भी ताकत इस कानून को लागू होने से रोक नहीं सकती
Pm Narendra Modi ने 28 मई को पश्चिम बंगाल, बारासात में रैली की। पीएम मोदी बोले कि TMC ने CAA के खिलाफ झूठ फैलाया है। लेकिन आज पूरे देश को पता चल गया है कि सैकड़ों शरणार्थियों को नागरिकता मिल गई है। ये देश का संविधान दे रहा है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि एक और गारंटी देता हु कि TMC ही क्या, कोई भी ताकत CAA लागू होने से नहीं रोक सकती।
पीएम मोदी ने आगे कहा की TMC से सच बर्दाश्त नहीं होता। जो कोई भी TMC के गुनाह सामने लाता है, TMC उनको टारगेट करती है।
Odisha New Cm: ओडिशा में भाजपा की पहली सरकार बन गई, मोहन माझी 15वें प्रधानमंत्री बने
ओडिशा में भाजपा की पहली सरकार है। 52 वर्षीय मोहन चरण माझी ने बुधवार को राज्य का पंद्रहवाँ मुख्यमंत्री बनने की शपथ ली। कनक वर्धन सिंहदेव और प्रभाती परिदा ने…