Rajasthan Board से 5वीं और 8वीं Board Exam दे चुके छात्र अपने Result का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। इनकी परीक्षाएं 4 अप्रैल को हो गई थीं। जिसके बाद से ही छात्र-छात्राओं को Rusults का इंतजार है। आज शाम तक सभी के रिजल्ट घोषित किए जाने वाले है।रिजल्ट जानने के लिए इस Prosess को अपना सकते है।
इस आसन तरीके से जान सकते है अपना रिजल्ट।
Step 1- शाला दर्पण वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in result पर जाएं.
Step 2- Result जारी होने के बाद Class 8 Result 2024 Link Rajasthan Board साइट दिखेगा.
Step 3- यहां रोल नंबर, एप्लिकेशन नंबर समेत अन्य और डिटेल डाले.
Step 4- Result आपके सामने Open हो जाएगा.
Rajasthan Board की ओर से शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अनुसार राजस्थान 5वीं और 8वीं की Exam में किसी भी Student को Fail नहीं किया जाएगा. परीक्षा देने वाले छात्रों को उनकी आगे की Class में प्रमोट कर दिया जाएगा। साथ ही छात्रों को अपनी आंसरशीट्स री-चेक कराने की भी सुविधा नहीं दी जाएगी।