Udaariyaan : मैहर हुई शरब से शादी करने के लिए तैयार मैहर करेगी शरब पर चोरी का शक।
टीवी सीरियल उड़ारिया में इन दिनों नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल में देखने को मिल रहा है, कि अब तक तो मैहर सरब से नफरत कर रही है। लेकिन आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि शरब हानियां और घर वालों के कहने पर शादी के लिए हां कर देती है। और कहती है कि मैं ये रस्में आज नहीं बल्कि कल करूंगी, जिसे सुनकर सभी घर वाले बेहद खुश हो जाते हैं। और हानियां भी इमोशनल होते हुए खुश हो रही होती है। दूसरी तरफ मैहर पैसों को लेकर किसी से बात कर रही होती है। और वह कहती है कि आपको पैसे मिले या नहीं वह लोग कैसे हैं कि हमें पैसे नहीं मिले बैग खाली मिला, उसमें पैसे नहीं थे। दूसरी तरफ शरब पैसे उड़ा रहा होता है। उसे देख मेहर को शक हो रहा है कि, कहीं पैसे शरब ने तो नहीं चुराए।
स्वरा और वेदांत का रिश्ता हुआ पक्का, ध्वनि को हुई स्वरा से जलन।
पोपुलर टीवी शो सुहागन को दर्शकों काबखुब सारा प्यार मिल रहा है। शो में दिखाया जा रहा है की, स्वरा और वेदांत की मैसेज में बात हो रही होती है, लेकिन वेदांत और उसके घर वाले इस बात से अनजान है की, स्वरा बोल नहीं पाती है। और वेदांत अपने घर वालो को स्वरा के घर रिश्ता पक्का करने भेज देता है, जैसे वेदांत के घर वाले स्वरा के घर आते है तो, स्वरा को देख कर वेदांत की मां उसकी तारीफ करने लगती है। और स्वरा को अपनी बहु मान लेती है, ये सब देखकर ध्वनि को जलन होने लगती है। और ध्वनि मन ही मन सोचने लगती है की हमारी मेहनत तो बेकार जा रही है, क्योंकि ध्वनि वेदांत को पसंद करने लगी है। और ध्वनि भी वेदांत से शादी करना चाहती है।
परी ने खुद बताई अपनी सच्चाई, राजीव के सामने परी ने दिखाया अपना गुस्सा।
टीवी सीरियल परिणीति दर्शकों का पसंदीदा शो बन चुका है, इस शो में हर दिन नया मोड़ आ रहा है। परी पार्वती बनकर राजीव की सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है। तो वही आगे आने वाले एपिसोड में दिखाया जायेगा की पारी अपनी बहन की इज्जत बचाएगी और दलजीत पर हमला भी करेगी इसी के साथ परी इमोशन होकर राजीव के सामने जमकर गुस्सा करती है, और अपनी बहन की इज्जत भी बचाती है, परी राजीव के सामने इमोशन भी हो जायेगी और खुद को परी बता देगी, जिसके बाद सभी घर वालों के होश उड़ जायेंगे।