Udaariyaan: मैहर ने की अपनी जान देने की कोशिश, सरब ने बचाई मैहर की जान।
टीवी सीरियल उड़ारिया के एपिसोड में देखने को मिल रहा है कि, मैहर सरब से माफी मांगती है। लेकिन शरब मेहर को माफ नहीं करता है। जिस वजह से मैहर इमोशनल हो जाती है, और अपनी जान देने की कोशिश करती है। वही आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की, मैहर शरब के पूरे परिवार से माफी मांगती है और उसे माफ नहीं करने पर वह अपनी जान देने की कोशिश करती है। मैहर टेरिस पर चढ़ जाती है। और वहां से कूदने की कोशिश करती है, यह देखकर शरब की मां मैहर को माफ कर देती है। लेकिन मैहर शरब से भी माफी चाहती है। लेकिन शरब उसे माफ नहीं कर रहा होता है। और इतने में मेहर का पैर फिसल जाता है। लेकिन शरब उसे बचा लेता है।
Suhagan: ध्वनि देगी वेदांत के साथ मिलकर स्वरा को धोखा, वेदांत तोड़ने वाला है स्वरा से रिश्ता।
टीवी सीरियल सुहागन के एपिसोड में देखने को मिल रहा है कि, स्वरा अपने रिश्ते को लेकर बेहद खुश है, उसे लग रहा है कि, वेदांत उसे पसंद कर रहा है। लेकिन वेदांत गलती से स्वरा के नंबर पर मैसेज कर देता है। और स्वरा गलतफहमी में रहती है। लेकिन वेदांत के घर वाले स्वरा से रिश्ता पक्का कर देते हैं। जो की ध्वनि बिल्कुल नहीं चाहती थी, ध्वनि वेदांत के पास जाकर उसे अपने लिए मना लेती है। और वेदांत स्वरा से रिश्ता तोड़ने की बात करता है। लेकिन यह सब स्वरा का भाई सुन लेता है। जिसके बाद वह ठान लेता है कि, चाहे जो भी हो जाए वह स्वरा का रिश्ता नहीं टूटने देगा और स्वरा भी अपने रिश्ते को लेकर बेहद खुश दिखाई दे रही है।
Parineeti : नीति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, परी को मारने की नीति ने की थी कोशिश।
टीवी सीरियल परिणीति के एपिसोड में देखने को मिल रहा है कि, परी पार्वती बनकर राजीव से अपनी जान का बदला लेने का प्लान करती है। और नीति परी को पहचान जाती है। लेकिन परी अपनी सच्चाई किसी को नहीं बता रही है, आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की नीति परी के गले पर चाकू लगाकर उसे जबरदस्ती सच उगलवाने की कोशिश करती है। और वीडियो बना रही होती है। लेकिन परी जोर से चिल्लाने लगती है, हेल्प, हेल्प यह सुनकर सभी घर वाले वहां पर आ जाते हैं। और नीति को रंगे हाथों पकड़ लेते हैं, जिसके बाद पार्वती की मां पुलिस बुला लेती है। और नीति को पुलिस के हवाले कर देती है। यहां नीति सबके सामने गिड़गिड़ा रही है कि, मेने कुछ नहीं किया, लेकिन पुलिस उसे अपने साथ ले जाती है।