Udaariyaan: मैहर ने ठूकराया शरब का प्यार, आसमा की मेहनत गई बेकार।
टीवी सीरियल उड़ारिया के एपिसोड में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि, शरब अपनी बेगुनाही साबित कर चुका है। लेकिन फिर भी मैहर उसे नहीं अपनाएगी। दरअसल मेहर और शरब के रिश्ते पहले से ही खराब है। मैहर और शरब एक दूसरे को पसंद नहीं कर रहे, लेकिन दोनों परिवार वालों की मजबूरी के लिए शादी करने के लिए तैयार हो चुके थे। लेकिन फैक्ट्री में आग लगने की वजह से फिर से दोनों की दूरियां बढ़ गई है, यहां पर हानिया दोनों को मिलाने की कोशिश करती है। लेकिन उसकी मेहनत ना कामयाब रह जाती है। क्योंकि मैहर शरब को अपनाने के लिए साफ-साफ मना कर देती है। और सभी घर वालों के सामने शरब का रिश्ता ठुकरा देती है।
Suhagan : स्वरा की खुशी से ध्वनि को हुई जलन, ध्वनि चलेगी नई चाल।
पापुलर टीवी सीरियल सुहागन को दर्शक पसंद कर रहे हैं। सो में स्वरा और ध्वनि की कहानी दर्शकों के दिल में उतरने लगी है। सो के एपिसोड में दिखाया जा रहा है, कि स्वरा को वेदांत से प्यार हो चुका है। और वेदांत स्वरा को मैसेज भी करता है, जिन्हें पढ़कर स्वरा बहुत खुश हो रही होती है। और स्वरा ये मैसेज ध्वनि को भी दिखती है। और खुशी से झूमते हुए ध्वनि को गले लगा लेती है, यह सब देखकर ध्वनि को जलन होने लगती है। क्योंकि ध्वनि ने ही वेदांत को गलती से स्वरा के नंबर दे दिए थे। अब ध्वनि नहीं चाहती कि स्वरा और वेदांत की बात हो, जिस वजह से ध्वनि अंदर ही अंदर जलन महसूस कर रही है। और कहती हुई दिखाई दी है कि, वह इतनी आसानी से स्वरा को अपनी किस्मत नहीं छिनने देगी।
Parineeti : परी और राजीव ने किया रोमांटिक डांस नीति के उड़े होश।
टीवी सीरियल परिणीति को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। सो मैं इन दोनों दिखाया जा रहा है कि, परि पार्वती बनकर राजीव और नीति के साथ सभी घरवालों से बदला लेने की कोशिश में है और परी जानना चाहती है कि, राजीव ने उसे क्यों मारना चाहा, परी पार्वती बनकर घर में एंट्री कर चुकी है। और पार्टी में राजीव परी के साथ रोमांटिक डांस करता दिखाई दे रहा है। जिसे देखकर नीति को जलन होने लगती है, लेकिन परी कुछ देर में अपनी जगह पर नीति को लाकर खड़ा कर देती है। और राजीव डांस करते हुए रुक जाता है, जिसे देख परी राजीव से कहती है कि, आपने मेरे साथ तो बहुत डांस कर लिया अब आप अपनी पत्नी के साथ डांस कीजिए।