GHKKPM : सवी को खींचकर गले लगाएगा रजत, सवी को आया रजत पर गुस्सा।
टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में के एपिसोड में देखने को मिल रहा है कि, रजत की बेटी का एडमिशन सवी के स्कूल में हो गया है। लेकिन रजत अपने काम में इतना बिजी है कि वह अपनी बेटी पर ध्यान नहीं दे पा रहा है। जिस वजह से सवी रजत को फोन करके स्कूल बुलाएगी और अपनी बेटी का ध्यान रखना को कहेगी। इतने में रजत सवी को खींचकर गले लगा लेता है। जिसे देख सवी हैरान रह जाती है। और रजत से कहती है कि, आपकी हिम्मत कैसे हुई मुझे हाथ लगाने की, रजत सवी को बताता है। अगर मैं आपको नहीं खींचना तो पीछे रखी कुर्सियां आप पर गिर जाती। उसके बाद सवी रजत को अपनी बेटी का ध्यान रखना को कहती है।
YRKKH : अभीरा को बेइज्जत करेगी दादी सा, बड़े पापा हो जायेंगे बेघर।
ये रिश्ता क्या कहलाता है के एपिसोड में देखने को मिल रहा है कि, अभीरा की पोद्दार हाउस में एंट्री हो चुकी है। अभीरा विद्या और माधव के बीच में आकर पोद्दार हाउस में एंट्री कर जाती है। यह सब दादी को बिल्कुल पसंद नहीं आता और अभीरा को भला बुरा सुनाती है दादी अभीरा को वीडियो भी भेजती है। अभीरा पूछती है कि आपने हमें यह वीडियो क्यों भेजा है। दादी कहेगी कि, अगर तुम ये वीडियो देख लोगी की तो तुम्हें सब पता चल जाएगा। दूसरी तरफ बड़े पापा पर कर्ज काफी ज्यादा है। और कर्जदार उनके घर में घुस गए हैं और तोड़फोड़ कर रहे हैं। लेकिन एंड वक्त पर रूही आकर बड़े पापा को गुंडो से बचाएगी।
Anupama : अनुपमा से मांगी श्रुति ने माफी, अनुपमा और अनुज फिर होंगे एक।
टीवी सीरियल अनुपमा के एपिसोड में इन दिनों डिंपी और टीटू की शादी का ट्रैक दिखाया जा रहा है, इसी बीच अनुज और श्रुति का रिश्ता भी टूट जाता है। साथ ही अनुपमा और अनुज की नजदीकीया बढ़ने लग रही है। वही एपिसोड में देखने को मिला कि श्रुति अनुपमा से दिल से माफी मांगती है। और उसे आखरी गुड बाय करने आती है। दूसरी तरफ शादी की तैयारी पूरी हो चुकी है, और सभी लोग बेहद खुश है। लेकिन शादी के मंडप से टीटू गायब है। जिसे देख वनराज ताने मारता दिखाई दे रहा है, तो वही अनुज और अनुपमा की नजदीकियां बढ़ने लगी है। दोनों के बीच रोमांटिक सीन भी देखने को मिलने वाले हैं।