Ye Rishta Kya Kehlata Hai : अभिरा को दादीसा ने पहनाया नथ, रूही नहीं आने देगी मनीष जी को अभीरा की शादी में।
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के एपिसोड में देखने को मिल रहा है कि, अभिरा और अरमान की शादी की तैयारी चल रही है। सभी लोग बहुत खुश है। शादी के फंक्शन में नथ पहनने की रस्म आती है। जिसे विद्या निभाने के लिए आगे आती है, लेकिन अभीरा विद्या को रोक देती है। और दादी सा को बुलाती है, जिसके बाद दादी सा अभीरा को नथ पहनाती है। तो वहीं दूसरी तरफ रूही मनीष जी को अभिरा और अरमान की शादी में नहीं आने को कहती है। मनीष जी ये सुनकर हैरान हो जाते हैं। साथ ही मनीष जी के सामने अभीरा की मां का सच भी सामने आ जाता है।
Anupama : अनुपमा और अनुज ने की गणपति पूजा, तोषु करेगा डिंपी की इंसल्ट।
टीवी सीरियल अनुपमा के एपिसोड में देखने को मिला कि, अनुपमा और अनुज गणपति बप्पा की मूर्ति बनाते हैं। तभी वहा आध्या आ जाती है। और तीनों बहुत खुश दिखाई देते हैं। तो वही आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की, अनुपमा और अनुज साथ मिलकर गणपति बप्पा का घर में वेलकम करते हैं। और बड़ी धूमधाम से गणपति सेलिब्रेशन करते हैं। तो वही दूसरी तरफ तोषु डिंपी की इंसल्ट करेगा। और उसे ज्यादा ओवर स्मार्ट न बनने के सलाह देगा। साथ ही तोषु डिंपी को प्रॉपर्टी से कुछ भी नहीं देने को कहेगा।