Anupama : अनुपमा से राही ने की बदतमीजी, अनुपमा लगाएगी पाखी को फटकार।
टीवी सीरियल अनुपमा के एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि, अनुपमा रही को लेकर अहमदाबाद शाह हाउस पहुंच गई है। जहा सभी लोग राही से नाराज है और उसे अशुभ बताते है। तो राही भी सबकी बोलती बंद कर देती है, और करारा जवाब देती है, आगे दिखाया गया कि, राही के आने की खुशी में अनुपमा केक मंगवाती है, और सेलिब्रेशन की तैयारी करती है, केक काटते समय राही केक नहीं कटती है। और केक को सोफे पर फेक देती है। जिसे देख सभी लोग गुस्सा करते है। इतने में पाखी बोलती है कि, ऐसी बेटी होने से तो ना होना ही अच्छा है, ये सुन अनुपमा पाखी से कहती है कि, इस हिसाब से तो तुझे और तोशू को भी नहीं होना चाहिए था।