बिग बॉस OTT 3 कौन होस्ट करने वाला है, आखिर ये कन्फर्म हो चुका है, और मेकर्स ने भी यह Confirm कर दिया है। पहले और दूसरे सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था। अब तीसरे सीजन का हिस्सा सलमान खान नहीं हैं। अब ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में सलमान खान की जगह अनिल कपूर होस्ट करते दिखाई देंगे। मेकर्स ने नए सीजन का नया Promo रिलीज कर दिया है। Bigg Boss OTT 3 के प्रोमो में Anil Kapoor का चेहरा तो नहीं दिखाया गया, लेकिन जो झलक है उनके अंदाज और आवाज से साफ समझ आ रहा है कि नए होस्ट अनिल कपूर ही हैं। लेकिन फैंस सलमान खान को देखना चाहते थे और सलमान को अभी से मिस करने लगे है Fans का कहना है। सलमान अच्छे होस्ट थे और सलमान से अच्छा होस्ट कोई नहीं हो सकता। पर अनिल कपूर के फैंस कह रहे है कि, वह एकदम ‘झक्कास’ होस्ट साबित होंगे। प्रोमो में अनिल कपूर कहते दिखाई दे रहे हैं, ‘कुर्सी मंगा रे। ऐ बहुत हो गया रे झक्कास। करते हैं ना कुछ खास।
Mangal Lakshmi Tv Serial Written Update
मंगल पर गुस्सा करेगा आदित्य, मंगल के बेटे को बच्चे करेंगे परेशान। टीवी सीरियल मंगल लक्ष्मी के एपिसोड में दिखाया जा रहा है की, मंगल मजदूरी करने लगी है। और…