Mangal Lakshmi : मंगल ने पूछा सौम्या के बॉयफ्रेंड से सवाल, सौम्या होगी अपनी चाल में कामयाब।
टीवी सीरियल मंगल लक्ष्मी के एपिसोड में देखने को मिल रहा है की, मंगल के सामने सौम्या की शादी का सच तो आ गया है। लेकिन मंगल को भी यह नहीं पता है कि सौम्या किस से शादी करने वाली है, अब ऐसे में लक्ष्मी को भी होश आने वाला है। और लक्ष्मी के लिए मंगल परेशान है कि, आखिर वह कौन सी बात है। जो मंगल को बताने के लिए लक्ष्मी इतनी ज्यादा परेशान हो रही है, अब आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की, मंगल सौम्या के नकली बॉयफ्रेंड का पीछा करती है। और उससे पूछती है कि क्या आप सौम्या से शादी करने वाले हैं, तो वह शख्स भड़क जाता है। और मंगल से कहता है कि, आप मेरा पीछा मत करिए मैं सौम्या से शादी नहीं करने वाला हूं। यह सुनकर मंगल परेशान हो जाती है और सोचती है कि, आखिर सौम्या किस से शादी करने वाली है।