Megha Barsenge : मेघा नहीं मानेगी अपने पिता की बात, मेघा के पिता करवाना चाहते हैं उसका डायवर्स।
टीवी सीरियल मेघा बरसेंगे के एपिसोड में, मेघा के घर वालों को मनोज की सच्चाई पता चल गई है। लेकिन मेघा अब भी उस पर भरोसा कर रही है। और मेघा मनोज की सच्चाई जानते हुए भी उस पर यकीन करने को तैयार है। और अर्जुन को गलत समझ कर उसे भला बुरा सुनाएगी। तो वही आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, मेघा के पिता मेघा को डायवर्स पेपर पर साइन करने को कहते है। लेकिन मेघा नहीं मानती है, और बार-बार मनोज के पास जॉर्जिया जाने की जिद करती है। तो वही मनोज अर्जुन की चाल समझ जाता है। और उसे पर नजर रखने के लिए उसके पिता को कहता है।