Parineeti : परी लगी राजीव से बदला, नीति को हुई राकेश के आने से टेंशन।
टीवी सीरियल परिणीति के एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि, राजीव और नीति की सगाई की तैयारी शुरू हो गई है। लेकिन राजीव नहीं चाहता कि उसकी सगाई नीति से हो। क्योंकि राजीव नीति से नहीं बल्कि परी से प्यार करता है, और वह मानता है की, पार्वती ही उसकी परी है। और वह उससे एक न एक दिन प्यार का इजहार जरूर करेगी। दूसरी तरफ आगे आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा की, परी सभी मेहमानों के सामने नीति और राजीव को सगाई की बधाई देता है। इतने में घर में हो जाती है राकेश की एंट्री, जिसे देखकर नीति के होश उड़ जाते हैं। क्योंकि राकेश को नीति का सच पता होता है। और वह सोच रही है कि, कहीं राकेश राजू को उसका सारा सच बता न दे।
Mangal Lakshmi : मंगल ने बताया आदित्य की मां को सौम्या और आदित्य की शादी का सच, मंगल का टूट गया दिल।
टीवी सीरियल मंगल लक्ष्मी के एपिसोड देखने को मिल रहा है कि, आदित्य ने सौम्या से शादी कर ली है। जिसे मंगल ने देख लिया है, और मंगल पूरी तरह टूट चुकी है। मंगल को अपने आंखों पर भरोसा नहीं होता है, दूसरी तरफ देखने को मिलेगा की, आदित्य की मां आदित से कहती हैं कि, तुम मंगल को सच बता दो कि, तलाक के पेपर झूठे हैं। यह सुनकर मंगल आदित्य की मां को सच बता देगी। और बताएगी कि आदित्य और सौम्या ने उसके सामने शादी कर ली है। जिसे सुनकर आदित की मां के होश उड़ जाते हैं। और मंगल कहती है कि, अब आदित्य जी को मेरे सवालों का जवाब देना होगा। जो में पूछूंगी अब उसका जवाब अदित्य जी करेंगे।
Megha Barsenge : मेघा करेगी मनोज का सामना, मनोज ने मेघा को दी चेतावनी।
टीवी सीरियल मेघा बरसेंगे के एपिसोड में देखने को मिल रहा है कि, मनोज मेघा को परेशान कर रहा है। और अब मेघा मनोज की हरकतों से परेशान हो चुकी है। आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, मेघा ने मनोज को हमेशा के लिए अपने रास्ते से हटाने के लिए प्लान कर लिया है। एपिसोड में दिखाया जाएगा कि, मेघा मनोज को चेतावनी देगी कि, अब तुम्हारा चैप्टर मै हमेशा के लिए खत्म कर दूंगी। साथ ही मेघा जब मनोज के रूम में जाकर उसके पेपर चेक करती है तो, मनोज वहां पहुंच जाता है। और मेघा को जमकर टॉर्चर करता है और उससे मारपीट शुरू कर देता है।