Parineeti : परी को आया नीति पर गुस्सा, नीति की राजीव करेगा सबके सामने इंसल्ट।
टीवी सीरियल परिणीति के एपिसोड में देखने को मिला की, नीति पागल खाने से वापस घर आ गई है। और अब परी से बदला लेने के लिए परी की बहन की सगाई करवाने का प्लान करती है। नीति परी को फोन पर बताती है की, उसकी बहन की सगाई होने वाली है। जिसे सुनकर परी के होश उड़ जाते है। और परी जल्द से जल्द उसकी बहन के पास जाने के लिए निकलती है। और दूसरी तरफ नीति परी का एक्सीडेंट करवाने का प्लान करती है। वही आगे आने वाले एपिसोड में दिखाया की जब नीति राजीव पर गुस्सा करेगी और उसे परी के खिलाफ भड़काती है तो, राजीव नीति पर गुस्सा करता हैं। और नीति की सबके सामने इंसल्ट कर देता है। जिसके बाद नीति इमोशनल हो जाती है।
YRKKH : अभीरा को दादीसा ने दिया नाम बदलने का हुक्म, अभीरा और रूही में हुई बहस।
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता हैं के एपिसोड में इन दिनों, अभीरा और अरमान की शादी का ट्रैक दिखाया जा रहा है। जिससे रूही बेहद नाराज है, रूही नहीं चाहती की, अभीरा की अरमान से शादी हो। रूही दादिसा को अभीरा के खिलाफ भड़काती है। और दादिसा को अभीरा का नाम बदलने को कहती है। और दादिसा मान जाती है, जिसके बाद अभीरा को दादिसा ने उसका नाम बदलने के लिए राखी तक का समय दिया है। तो वही रूही और अभीरा की बहस भी हो जाती है। रूही अभीरा को अपनी बहन मानने से इंकार कर देती है। और अभीरा भी रूही को बहुत कुछ सुना देती है। ये सब अनुपमा सुनती रहती है।