Parineeti : परी के साथ राजीव करेगा फ्लर्ट, परी नीति के दिमाग में भरेगी घर वालो के खिलाफ शक।
टीवी सीरियल परिणीति के एपिसोड में देखने को मिल रहा है कि, परी राजीव के घर में एंट्री कर चुकी है। नीति को उसी के घर वालों के खिलाफ करने की कोशिश कर रही है। परि नीति को बताती है कि, बेबे और राजीव की मां तुम्हारे पैसों पर ऐश कर रहे हैं। इस घर में किसी को भी तुम्हारी कोई कदर नहीं है। दूसरी तरफ आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, राजीव परी को नीति को बचाने के लिए थैंक्स कहेगा। और उससे फ्लर्ट करता रहेगा। परी राजीव से साफ-साफ बोलने को कहेगी तो राजीव बातों को घूमाने लगेगा।
Mangal Lakshmi : मंगल और आदित्य ने किये तलाक के पेपर पर साइन, कहानी में आएगानया मोड़।
टीवी सीरियल मंगल लक्ष्मी के एपिसोड में देखने को मिल रहा है कि, आदित्य मंगल से रिश्ता तोड़ना चाहता है। और सौम्या के साथ शादी करना चाहता है, आदित्य ने सौम्या से वादा किया है कि, वो जल्द ही मंगल से तलाक लेकर सौम्या से शादी कर लेगा। दूसरी तरफ मंगल इन सब बातों से अनजान है, और वह बेहद खुश है, क्योंकि आदित्य उसके साथ अच्छे से बिहेव कर रहा है। तो वही आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, आदित्य और सौम्या ने धोखे से मंगल के साइन तलाक के पेपर पर ले लिए हैं। लेकिन मंगल को इस बात का एहसास नहीं है, लक्ष्मी के हाथों तलाक के पेपर लगेंगे, और लक्ष्मी मंगल को सच्चाई बताने की कोशिश करेगी।