Suhagan : स्वरा ने कोयल को दी उसके किए की सजा, स्वर के सामने आया कोयल का सच।
टीवी सीरियल सुहागन के एपिसोड में दिखाया गया कि, स्वरा जिंदा बच गई है। लेकिन कोयल ने अपनी पुरी कोशिश की थी कि स्वरा की जान न बच पाए पर, वेदांत की भक्ति ने स्वरा को बचा लिया। इसके बाद स्वरा बेहद गुस्से में है। स्वरा को पूरा शक है कि, यह सब कोयल ने हीं किया है। लेकिन जब वह सीसीटीवी फुटेज देखती है तो, उसके सामने एक अलग ही सच आता है। कोयल ने अपने लोगों से मिलकर स्वरा जहर देने की कोशिश की थी। अब आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की स्वरा ने कोयल के जूस में हार्ट अटैक वाली दवाई मिला दी है। कोयल से सच उगलवाने की कोशिश कर रही है।
Megha Barsenge : मेघा के पिता के सामने आया उसके ससुराल वालों का सच, मेघा के ससुर ने मेघा से करवाई शराब सर्व।
टीवी सीरियल मेघा बरसेंगे के एपिसोड में देखने को मिल रहा है कि, मेघा की मनोज से शादी हो गई है। लेकिन मेघा को मनोज के परिवार वाले बेहद परेशान कर रहे हैं। जिस वजह से मेघा की जिंदगी खराब हो गई है। अब आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि मनोज की मां मेघा को टॉर्चर कर रही होती है। और मेगा अपनी सास से कहती है कि, मनोज जी आपको डेली कॉल करते हैं। लेकिन मुझसे वे बात तक नहीं करना चाहते। तो मनोज की मां मेघा को परेशान करती है। और उसका हाथ मरोड़ देती है। इतने में यह सब मेगा के पिता देख लेते हैं। मेघा के पिता मेघा के लिए कुछ तोहफे लेकर आते हैं। और उनके सामने अपनी बेटी पर अत्याचार होता दिखाई देता है।