Ye Rishta Kya Kehlata Hai : अभीरा और रूही के चक्कर में अरमान और रोहित का होगा झगड़ा, दादीसा लगाएगी रूही को फटकार
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के एपिसोड में अरमान और अभीरा की सगाई का ट्रैक चल रहा है। साथ ही अभीरा अरमान की शादी की तैयारी शुरू हो गई है। एपिसोड में देखने को मिला है की, रूही शादी के कार्ड में अभीरा के पेरेंट्स का पूरा नाम नहीं छपवाती है। जिस वजह से अभीरा रूही से झगड़ा करने लगती हैं। इसी झगड़े के बीच रोहित और अरमान भी आ जाते हैं। दोनों भी आपस में झगड़ने लग जाते हैं, जिसे देख दादी सा को गुस्सा आ जाता है। और दादी सा रूही को जमकर फटकार लगाती है। और कहती है की, खुद तो लड़ रही हो और अपने पतियों को भी लड़ा रही हो।
Anupama : अनुपमा की वापस आई जान, अनुज की दुआएं आई काम।
टीवी सीरियल अनुपमा के एपिसोड में दिखाया गया की, आध्या को अनुपमा मेघा के घर से आजाद करवा देती है। इस वजह से मेघा अनुपमा को घायल कर देती है, और अनुपमा को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जाता है। जहा उसकी जान चली जाती है। जिसके बाद अनुज इमोशनल हो जाता है और कान्हा जी के मंदिर पहुंच जाता है। वहा पर अनुज कान्हा जी से अनुपमा की जिंदगी मांगता है। तो वही आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की अनुपमा की जान वापस आ जाती है, जिसे देख डॉक्टर्स भी हैरान हो जाते है, और जब अनुज को यह बात पता चलती है तो अनुज भी बेहद खुश हो जाता है, और दौड़कर अनुपमा के पास पहुंचता है।